वाराणसी। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव का दूसरा चरण 17 से 19 जनवरी तक आयोजित किया गया है।
इसके तहत 35वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज के मुकाबले खेले जाएंगे। पराड़कर स्मृति भवन स्थित प्रेस क्लब के मल्टीपरपज हाल में आयोजित इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के सदस्य/सह सदस्य हिस्सा लेंगे।
बैडमिंटन, कैरम व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एकल व लकी युगल के मुकाबले खेले जायेंगे। इन स्पर्धाओं में प्रवेश के इच्छुक काशी पत्रकार संघ तथा वाराणसी प्रेस क्लब के सदस्य एवं सह सदस्य 16 जनवरी को दिन में एक बजे तक अपनी प्रविष्टि पराड़कर स्मृति भवन में कार्यालय सहायक विश्वदीप बापुली अथवा राजीव चौरसिया को दे सकते हैं।