वाराणसी। 34वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिण्टन, विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, शतरंज व कैरम प्रतियोगिता 15 व 16 मई, 2022 को पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिनहा बहुउद्देशीय हाल में आयोजित की गयी है।
आयोजन सचिव कृष्काण बहादुर रावत ने बताया कि शी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में होने वाली बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में एकल व लकी युगल के मुकाबले खेले जायेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन केराकतपुर स्थित वाराणसी पबिल्क स्कूल के निदेशक नीलकांत गुप्ता पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे।
फोटो- सौजन्य गूगल