बेंगलुरु। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जाने वाले शृंखला के पांचवां और निर्णायक मैच बारिश की वजह से रद कर दिया गया। बारिश के कारण मैच करीब 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बनाए थे। इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। बारिश रुकने पर अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद रात 10.02 बजे मैच दोबारा शुरू होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन मैदान खेलने लायक नहीं रह गया था। अंततः 10.05 बजे मैच रद घोषित कर दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच शुरू होने के निर्धारित समय शाम के सात बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश के कारण खेल शुरू नहीं किया जा सका। शाम लगभग 7ः26 बजे बारिश रुकने पर पिच पर से कवर हटाए गए और सुपर सॉकर से मैदान को सुखाने की प्रक्रिया शुरू की गयी। लगभग 50 मिनट देरी से मैच शुरू हुआ। मैच 19 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा पिछले मैच में चोट लगने के चलते इस मैच में नहीं खेले। उनकी जगह केशव महाराज ने कप्तानी की। केशव ने पहला ओवर डाला, जिसमें इशान किशन के दो छक्कों समेत भारत ने 16 रन जुटाए। बारिश की स्थिति में डकवर्थ लुइस नियम लागू होने पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को लाभ होता है, इसलिए भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया। बारिश के चलते आउट फील्ड काफी धीमी हो गई थी, जिस कारण इसपर चौके लगाना मुश्किल हो रहा था। तेजी से रन बनाने के चक्कर में इशान किशन दूसरे ओवर में लुंगी एनगिडी की धीमी गेंद पर बोल्ड हो गए।
3.3 ओवरों के बाद फिर बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। उस समय तक भारतीय टीम दोनों ओपनरों इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड के विकेट गंवाकर 28 रन बना सकी थी।
फोटो- सौजन्य गूगल