कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता में नया बंगला खरीदा है। इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दो मंजिला यह बंगला कोलकाता के लोअर रॉडन स्ट्रीट में है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली इस बंगले को नया स्वरूप देना चाहते हैं और इसके लिए इसे पूरी तरह ध्वस्त कर नई इमारत खड़ी की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि सौरव ने यह बंगला एक गुजराती परिवार से खरीदा है। सौरव फिलहाल अपने परिवार के साथ बिरेन रॉय मार्ग पर रह रहे हैं। नए बंगले के बारे में गांगुली का कहना है कि यह मध्य कोलकाता में है और यहां से मुझे कहीं भी जाने-आने में ज्यादा सुविधा होगी। इस बीच गांगुली के नए बंगले के समीप रहने वाले परिमल रॉय ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि “दादा” अब हमारे बीच रहेंगे। परिमल की इस इलाके में दुकान है।
फोटो- सौजन्य गूगल