वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 19 व 20 जनवरी को सामाजिक व्यवहारिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर आयोजित यूथ वेलनेस कार्यक्रम युवा जोश होगा।
यह कार्यक्रम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ शिक्षा शास्त्र विभाग के स्मार्ट क्लास रूम में 11:00 से 1:00 बजे तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में ऋषिकेश एम्स के कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन के प्रमुख प्रो. संतोष कुमार प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी करेंगे।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभी छात्रों और अध्यापकों अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित है । दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत में फैल रहे गैर संचारी रोगों (एनसीडी )जैसे हृदय रोग, फेफड़े रोग ,स्ट्रॉक्स, कैंसर, मधुमेह तथा इसके अतिरिक्त आज के समय में आत्महत्या के बढ़ते हुए मामलों एवं रोकथाम हेतु सभी को मार्गदर्शन दिया जाएगा।