वाराणसी। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को आगे आकर पूरी क्षमता से काम करना होगा। कई देश, जो भारत के बाद आजाद हुए, विकास के रास्ते पर काफी आगे बढ़ चुके हैं।
ये बातें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग में बुधवार को ’’भविष्य का भारत अवसर एवं चुनौतियां’’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी पच्चीस वर्षों में भारत जहां पहुंचना चाहता है, उसकी नींव हमें आज ही रखनी होगी। अगर हमें चुनौतियां देखनी है तो एशिया के दो देशों जापान एवं दक्षिण कोरिया तथा दक्षिण अमेरिका के देश ब्राजील को देख सकते हैं, जो भारत के बाद आजाद हुए लेकिन भारत से अधिक विकसित हैं। भारत के विकासशील देश होने का कारण बेरोजगारी, अशिक्षा, प्रति व्यक्ति कम आय आदि है। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर जायसवाल ने की।
कार्यक्रममें प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि हमारे पास नीति, दृष्टि, तकनीक, कुशलता और मानव संसाधन की कमी नहीं है, बल्कि हमारा देश भ्रष्टाचार की वजह से पिछड़ा हुआ है, जो दीमक की तरह हमारे देश को खोखला कर रहा है। भ्रष्टाचार हटाओ और देश को आगे बढ़ाओ। संचालन आयुष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धनन्जय विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में विभाग के पूर्व संकायाध्यक्ष एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल एवं संकाय के सभी आचार्य तथा समस्त शोधछात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्र/छात्राओं ने भी विचार प्रस्तुत किये।