वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा है कि युवा पीढ़ी को महिला सशक्तिकरण की गंभीरता को समझना होगा। वे अपने जीवन में इसको अपनाने का प्रयास करें।
प्रो. त्यागी विद्यापीठ के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के सोमवार को समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान एक से सात अगस्त तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान गायन, काव्य पाठ, रंगोली, मेहंदी, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साथ सातों दिन विभिन्न विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को इस विषय में जागरूक किया गया।
समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्र रत्न बाबू शिवप्रसाद गुप्त के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत कुल गीत की प्रस्तुति से हुई। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी एवं मुख्य अतिथि प्रो. ज्ञान सिंह गौतम, प्रो. एंड हेड, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन, मध्य प्रदेश, ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। विभिन्न सत्रों में व्याख्यान देने वाले रिसोर्स पर्सन्स को भी कुलपति एवं मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र दिए।
कार्यक्रम में विषय से संबंधित एकल एवं समूह नृत्य का प्रदर्शन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने किया। महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. नीरज धनखड़, डॉ. किरन सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. संगीता घोष, डॉ. नलिनी श्याम कामिल, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. नीरज कुमार सोनकर, डॉ. कविता आर्य, डॉ आरती विश्वकर्मा, डॉ. नंदिनी सिंह, डॉ. संगीता घोष, डॉ.अंकिता गुप्ता, मुख्य गृह पति प्रो. राजेश कुमार मिश्र, डॉ. विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. किरन सिंह, स्वागत महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. निशा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नीरज धनकर ने किया |