वाराणसी। “स्वस्थ भारत, संपन्न भारत” के सपने को साकार करने में योग की बड़ी भूमिका है। योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा पद्धति से जोड़ने के लिए गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार से आरंभ योग महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य वक्ता बीएचयू के रसशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद चौधरी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दुनिया योग को चिकित्सा पद्धति के रूप में स्वीकार करे इसके लिए आंकड़ा आधारित सूचनाओं का होना आवश्यक है। ऑस्ट्रेलिया पहला देश है, जो इसे कौशल के रूप में स्वीकार करते हुए अपने देश में भारतीयों के लिए वीजा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ आयुष मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकता है तथा अन्य पाठ्यक्रमों की स्थापना कर सकता है।
मुख्य अतिथि विधायक प्रो. अवधेश सिंह ने कहा की “खेल व्यक्तित्व एवं कार्यशैली में अप्रत्याशित परिवर्तन ला सकता है योग को और समृद्ध बनाने के लिए इसकी शुरुआत अपने घर और पड़ोस करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे शिक्षा संकायाध्यक्ष तथा इस आयोजन के निर्देशक प्रो. सुशील कुमार गौतम ने बताया कि ” वर्तमान परिवेश में योग के विभिन्न पक्ष मानव जीवन को स्वस्थ तथा तनाव मुक्त बनाए रखने में प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
योग महोत्सव का आरंभ अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं राष्ट्ररत्न बाबू शिवप्रसाद गुप्त जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से किया। इसके बाद छात्रों ने योग की विभिन्न क्रियाओं के साथ एरोबिक जिमनास्टिक का भी प्रदर्शन किया गया।सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग के विभिन्न आसनों का भी प्रदर्शन किया। उद्घाटन समारोह की विशिष्ट अतिथि विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडे ने कहा कि “इस भागदौड़ के जीवन में प्राचीन भारतीय विधा योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में उपयोगी हो रहे हैं।
अतिथियों का स्वागत डॉ. सुनीता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बाल रूप यादव ने किया। संचालन डॉ. चंद्रमणि तथा प्रताप शंकर दुबे ने किया।इस अवसर पर डॉ. कुंदन सिंह, डॉ. पीतांबर दास, डॉ. राधेश्याम राय, डॉ. सैयद दुलारे हुसैन,योगाचार्य आशीष टंडन, जयशंकर प्रसाद सिंह डॉ. श्रवण यादव,डॉ. सुनील यादव, अभिषेक मिश्र, अमित कुमार गौतम, भूपेंद्र उपाध्याय, रमेश कुमार यादव, निशा यादव, पूजा सोनकर उपस्थित रहीं। कल 20 मई को प्रातः 06:30 से डॉ. सुनील कुमार यादव मधुमेह से बचाव एवं उपचार में प्रयुक्त होने वाले आसनों का प्रशिक्षण देंगे।