वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षा संकाय के अंतर्गत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा केंद्र में जी-20 सम्मेलन के प्रचार- प्रसार के परिपेक्ष में बुधवार को नि:शुल्क योग कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्षता कर रहे, शिक्षा संकाय के संकायअध्यक्ष एवं योग नेचरोपैथी के निदेशक प्रो. सुशील कुमार गौतम ने कहा योग सर्वांगीण विकास का आधार है, तथा उसे जीवन का अभिन्न अंग बनाकर ही ,सर्वांगीणता को प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्य अतिथि डॉ. भावना द्विवेदी एमडी (आयुर्वेद) जिला अधिकारी आयुष मंत्रालय, वाराणसी, ने कहा कि योग हमारी पुरानी संस्कृति है। इसे धरोहर के रूप में आत्मसात करके ही जीवन को सरल ,अनुशासित बनाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि शालिनी गोस्वामी अध्यक्ष व्यापार मंडल, वाराणसी ने कहा कि अनुशासन योग को प्रदर्शित करता है तथा प्राकृतिक चिकित्सा उसे तारतम्य बनाता है।

स्पेशल गेस्ट डॉ. निशा प्रकाश आनंदमई डाइटिशियन एवं न्यूट्रीशनिस्ट ने कहा कि सही जीवन शैली हमारी प्राथमिक चिकित्सा का आधार है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं सार्वभौम प्रार्थना पूजा सोनकर ने कराई।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रोगों पर योग कैप्सूल तथा एडवांस आसनों के साथ पिरामिड की भी प्रस्तुति की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डॉ. चंद्रमणि ने किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संकायअध्यक्ष, अध्यक्ष एवं अध्यापक गण के साथ योग एवं नेचुरोपैथी के सभी शिक्षकगण डॉ. सुनीता, निशा यादव, पूजा सोनकर के साथ डॉ. मुकेश पंत, डॉ राधेश्याम, डॉ. सैयद दुलारे , डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. संजय सोनकर, डॉ. चंद्रशेखर , डॉ. अमित गौतम, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. रमेश यादव सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया ।