वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 44वें दीक्षांत समारोह के क्रम में शनिवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन गांधी अध्ययन पीठ के सभागार में किया गया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की। मुख्य अतिथि भारत की प्रथम स्लाइड गिटार वादिका विदुषी कमला शंकर रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसे तृप्ति, नेहा, आस्था,शुभांकर, रौशन और अभिनव ने प्रस्तुत किया। तबले पर सुमंत कुमार, हारमोनियम पर रवि प्रकाश, मंजीरे पर श्रीओम और बांसुरी पर सुधीर गौतम ने संगत की। अगली प्रस्तुति विभिन्न प्रांतों के गीतों की रही, जिसमें तमिल गीत, गुजराती गीत, महाराष्ट्र के अभंग और बंगाल के बाउल गीत की प्रस्तुति थी। इसमें रूचिका परांजपे, दिव्यांशी, भाविका, अयन और सोमेंद्र ने प्रस्तुति दी।
अगला कार्यक्रम तमिलनाडु के लोकनृत्य का रहा, जिसके प्रतिभागी मानसी, सुरभि, प्रिया, अंजली, अन्वीति और अनुभूति थे। अगली प्रस्तुति लोक गीत की थी जिसमे कलाकारों ने तीन प्रकार के लोक गीतों को एक साथ पिरोकर प्रस्तुत किया, जिसके कलाकार मनोज, विजय,सुनील, आशीष, श्रीओम और रामेश्वर रहे, ढोलक पर संगत अर्जुन कुमार ने दी। अगली प्रस्तुति पानी एंथम की रही जिसे भाविका और अयन ने प्रस्तुत किया, गिटार पर अविनाश और की बोर्ड पर संगत योगेश ने की।

अगला कार्यक्रम मूक अभिनय का था, जिसमें हमारे देश की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया गया था। प्रतिभागियों में नैनिका, नेहा, श्रेयांश, दीपक, शहाबुद्दीन,अविनाश, सौरभ, अंकित, जतिन, और बसंत थे। अगली प्रस्तुति राग पूरिया में निबद्ध त्रिवट गायन की थी जिसमें भाविका, दिव्यांशी, समृद्धि, सोमेंद्र, अयन ने प्रतिभाग किया, हारमोनियम पर सूरज, बांसुरी पर सुधीर गौतम और तबले पर संगत सुमंत कुमार की थी। अंतिम प्रस्तुति समूह नृत्य की प्रस्तुति रही।कार्यक्रम के अंत मे माननीय कुलपति जी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
आरम्भ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक मनविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. संगीता घोष ने किया। संचालन डॉ. आकांक्षी ने किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव हरीश चंद्र, कुलानुशासक प्रो अमिता सिंह, पीआरओ डाँ नवरत्न सिंह, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बंशीधर पांडेय, प्रो. अनुराग कुमार, प्रो. केके सिंह, समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।