वाराणसी। मोहाली स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्वान की़ डो प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने दो रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं। विद्यापीठ ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
विद्यापीठ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 53 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम विश्वकर्मा और 65 किलोग्राम भार वर्ग में विजय भारद्वाज ने सिल्वर मेडल जीते। इनके अलावा57 किलोग्राम में अजय भारद्वाज, 69 किलोग्राम में सौरभ कुमार यादव, 51 किलोग्राम में कोमल भारद्वाज और 63 किलोग्राम भार वर्ग में श्वेता कुशवाहा ने कांस्य पदक जीता।
टीम की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, कुलसचिव हरीश चंद्र, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमारसिंह, सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. सैयद दुलारे हुसैन, डॉ. राधेश्याम राय, बीना, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, राम लाल, ओंकारनाथ, अरविंद कुमार, सतोष कुमार ने टीम को बधाई और शुभकामना दी है।