वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शनिवार चार जून को एक कार्यालय आदेश निर्गत कर सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि हर महीने की 15 तारीख को सभी लोग साइकिल से परिसर में आएंगे।
प्रो. त्यागी ने कहा कि ग्रीन कैंपस इनीशिएटिव के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण सुधार सम्बन्धी सुझाव के अनुपालन के क्रम में राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं से यह अपेक्षा की जाती है कि प्रत्येक माह की 15 तारीख को विश्वविद्यालय परिसर में अपने निजी वाहन का प्रयोग किये बिना साइकिल अथवा सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करके विश्वविद्यालय में समय से पहुंचे और पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करने का कष्ट करें।