वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 44 वें दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विद्यापीठ के विभिन्न संस्थाओं से उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जिनको वर्ष 2021-22में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त हुए हैं।
इस सूची में प्रो. संजय, डॉ.नवरत्न सिंह, प्रो. रश्मि सिंह, प्रो. बंशीधर पांडे, प्रो. केके सिंह, डॉ. मुकेश कुमार पंथ,डॉ. निशा सिंह, प्रो. भावना वर्मा, प्रो. निमिषा गुप्ता, प्रो. कृपा शंकर जायसवाल, डॉ.धनंजय विश्वकर्मा, डॉ. अनीता, राहुल गुप्ता शामिल हैं। कुलपति ने सभी अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।