वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 44वें दीक्षांत समारोह के क्रम में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शनिवार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
खेल प्रतियोगिताओं में समस्त आठ संकायों (मानविकी संकाय, समाज विज्ञान संकाय, समाज कार्य संकाय, वाणिज्य संकाय, शिक्षा संकाय, विधि संकाय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय तथा कृषि विज्ञान संकाय) के छात्र/छात्राओं ने कबड्डी रस्साकशी, वालीबाल एवं बैडमिन्टन में प्रतिभाग किया।
दीक्षांत के दिन सभी विजेता टीमों को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी में छात्र वर्ग के प्रथम स्थान पर शिक्षा संकाय के छात्रों ने बाजी मारी तथा मानविकी संकाय के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में यह ट्रॉफी प्रथम स्थान के लिए शिक्षा संकाय की छात्राओं ने जीती तथा मानवीय मानविकी संकाय की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही।
रस्साकशी में छात्र वर्ग में विधि संकाय के छात्रों ने बाजी मारी तथा द्वितीय स्थान पर समाज कार्य संकाय के छात्र रहे। छात्रा वर्ग में इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिक्षा संकाय की छात्राएं रही तथा द्वितीय स्थान पर समाज विज्ञान की छात्राएं सफलता हासिल करने में आगे रहीं।
वॉलीबॉल में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर मानविकी संकाय के छात्र रहे तथा द्वितीय स्थान पर शिक्षा संकाय के छात्रों ने बाजी मारी। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान शिक्षा संकाय की छात्राओं के हाथ लगा तथा द्वितीय स्थान पर विधि संकाय की छात्राएं रही।
बैडमिंटन में छात्र वर्ग में शिक्षा संकाय प्रथम स्थान पर रहा तथा द्वितीय स्थान पर मानविकी संकाय के छात्र रहे। छात्रा वर्ग में मानविकी संकाय की छात्राओं ने बाजी मारी तथा द्वितीय स्थान पर एक बार फिर शिक्षा संकाय की छात्राएं रही।