वाराणसी। राज्यपाल और कुलाधिपति की प्रेरणा से वाराणसी के 200 आंगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने आंगनवाड़ी केंद्र गजेपुर द्वितीय पर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की तथा गोद भराई एवं अन्नप्राशन कराया।
यही कार्यक्रम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव हरीश चन्द ने नंदघर सकलपुर तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. बंशीधर पाण्डेय ने नंदघर पुरंदरपुर में, प्रो. अमिता सिंह ने नंदघर बारडीह में आयोजित करा कर सामग्री वितरण गोद भराई तथा छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
बलिदान दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं संग शहीदों को अंबेडकर पार्क स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि आज ही के दिन तीनों वीर सपूतों को अंग्रेजों ने फांसी के फंदे पर लटका दिया था और भारत माता की रक्षा को ध्यान में रखते हुए तीनों वीर सपूत हंसते-हंसते फांसी पर लटक गए थे। ऐसे वीर शहीदों को पूरा काशी विद्यापीठ परिवार बारंबार श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
शहीदों की शहादत को याद कर राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प

राष्ट्रीय सेवा योजना की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम से हुई। प्रथम सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल पर स्थित मंदिर प्रांगण की साफ- सफाई की। इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष में चर्चा-परिचर्चा के साथ देशभक्ति गीतों का समूह गायन किया गया। मध्यान्ह भोजन के उपरांत शुक्रवार को मनाए जाने वाले ‘निक्षय दिवस’ की कार्य योजना तैयार की गई। शिविर स्थल के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्र के क्रमशः शिक्षक एवं डॉक्टर के सहयोग से हरिजन बस्ती में रह रहे ‘क्षय रोग’ से पीड़ित बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों में पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा । साथ में ‘क्षय रोग’ से मुक्ति हेतु जागरूकता रैली निकाली जाएगी।