वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध परमानंदपुर स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की शिक्षिका डॉ. अनीता सिंह की पुस्तक “एडवांस पोषण एवं मानव विकास” का गुरुवार को विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने विमोचन किया।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमिता सिंह, प्रो. सुधा पांडे, प्रो. रचना पांडे, डॉ. अंजू सोनकर उपस्थित रहीं। यह डॉ. अनीता सिंह की 16वीं पुस्तक का विमोचन हुआ है। उक्त पुस्तक नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गृह विज्ञान विषय की बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्राओं के लिए प्रकाशित की गई है। पुस्तक द्वारा छात्राएं लाभान्वित होंगी।