वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में वरिष्ठ विद्यार्थियों ने रविवार को नव प्रवेशी बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का शानदार स्वागत (वणक्कम्) किया।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र स्व निर्मित सेल्फी प्वांइट था। कार्यक्रम का प्रारम्भ विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने महात्मा गांधी एवं शिव प्रसाद गुप्त के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉ. शैलेंद्र ने विद्यार्थियों को संम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे नृत्य, कविता तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।
पूजा, अदिती, विकास, रामप्रकाश, मोहित, अमित, आशिष एवं संदीप इत्यादि ने कविता पाठ व गाने की प्रस्तुति दी। दीपा, मोहिनी, प्रिया,आस्था, अंजली, स्वाति, अंजनी, शालिनी एवं शिवम ने मनोहारी नृत्य से सभी का मन मोह लिया। सुई धागा, विभिन्न नामों को लिखना, गुब्बारा प्रतियोगिता और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता की बहुत अच्छी प्रस्तुति विद्यार्थियों ने की।
डॉ. वीणा वादिनी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। कई दौर की प्रतिस्पर्धा के पश्चात मोहित को मिस्टर फ्रेशर एवं आस्था को मिस फ्रेशर चुना गया। शालिनी, दुर्गेश, आशीष, दीपेन्द्र, मुरली मनोहर, कृष्णा, विकल्प, राहुल, शुभम, नेहा, मान्सी, वैश्नवी, अंजनी, आस्था, सहित सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे उत्साह से हिस्सा लिया। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने दी।