वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश सुनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की।
मुख्य वक्ता बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त अवसरों की भरमार है और उत्तर प्रदेश पूरे भारतवर्ष में बहुत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। विशिष्ट अतिथि ओएसडी प्रयागराज विकास प्राधिकरण पीसीएस अभिनव रंजन ने उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के लिए एक ग्रोथ इंजन की तरह है।

प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो रहा है और यह इन्वेस्टर सम्मिट उसी योजना के लिए ही उठाया गया कदम है। कार्यक्रम का संचालन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव हरिश्चंद्र ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने दिया। इस अवसर पर एडीएम सिविल सप्लाई श्री जे एल श्रीवास्तव, पीआरओ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉ. नवरत्न सिंह, डॉक्टर पारिजात सौरभ तथा विश्वविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।