वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध महाविद्यालयों से एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABACUS) के संदर्भ में सूचना मांगी गई है।
विश्वविद्यालय से जारी सूचना में कहा गया है कि उच्च शिक्षा अनुभाग 03 के शासनादेश के क्रम में विशेष सचिव द्वारा दिये गये ई प्रदेश स्तरीय एकेडमिक बैंक आफ केडिट्स ABACUS-UP पोर्टल के सम्बन्ध में प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं के आधारभूत सुविधाओं के साथ ही शिक्षकों एवं छात्रों के डाटा अपलोड किया जाना है, जिसके सम्बन्ध में सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा ABACUS-UP पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया गया है जो अत्यंत चिंताजनक है।
ज्ञातव्य है कि भविष्य में महाविद्यालय से सम्बन्धित समस्त शैक्षणिक गतिविधियों, वेतन, अनुदान, सम्म्मान, अवकाश, शासकीय योजनाएं इत्यादि ABACUS UP पोर्टल के माध्यम से ही संचालित होने हैं। इससे संबंधित समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय ABACUS UP पोर्टल पर सम्बन्धित डाटा दो कार्य दिवस के अन्दर सम्बन्धित पोर्टल पर करने का कष्ट करें। किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी हेतु विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रतिनिधि (ABACUS-UP) डॉ. मुकेश कुमार पंथ से उनके मोबाइल नंबर 9453904523, 7007431060 पर सम्पर्क किया जा सकता है। महाविद्यालयों द्वारा डाटा पोर्टल पर अपलोड न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित महाविद्यालय उत्तरदायी होंगे।
परीक्षा परिणाम घोषित किया गया
सत्र 2021-22 की परीक्षा का विश्वविद्यालय (परिसर) एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के अधोलिखित स्नातक/ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर अपलोड है। जिन परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए हैं, वे बीएससी तृतीय खण्ड/वर्ष, बीपीएड-प्रथम सेमेस्टर और एमएससी-रसायन विज्ञान, प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर।
काउंसिलिंग सेल का गठन किया गया
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेश पर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रवेश से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही सम्पन्न करने हेतु प्रवेश काउन्सिलिंग सेल का गठन किया गया है। इसमें प्रो. रंजन कुमार, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, विधि, डॉ. बंशीधर पाण्डेय, संकायाध्यक्ष, छात्रकल्यण संकाय, डॉ. रमन पंत, विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग, डॉ. पिताम्बर दास, दर्शनशास्त्र विभाग, डॉ. राहुल गुप्ता, समाजशास्त्र विभाग, विनोद कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सेण्टर, अभिषेक राय, वरिष्ठ सहायक, छात्रकल्याण संकाय और सुनील गुप्ता, चतुर्थ श्रेणी को शामिल किया गया है।