वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देश व छात्रसंघ और एक्टिविटी क्लब के अथक प्रयासों से सालों से पत्रकारिता विभाग में बंद पड़ी स्टूडियो का अपग्रेडशन किया गया है।
इसका निरीक्षण छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश चन्दन व छात्रसंघ महामंत्री अभिषेक सोनकर और एक्टिविटी क्लब के राणा अंशुमान, पंकज यादव, बृहस्पति राज पांडेय और प्रिया राय द्वारा किया गया। स्टूडियो को नए उपकरणों व सुविधाओं से लैस किया गया है जिससे विद्यार्थियों लाभान्वित होंगे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय में परीक्षा की सूचना
संकायाध्यक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय डॉ. आशुतोष कुमार सिंह से प्राप्त सूचना के आधार पर सूचित किया जाता है कि 2021-22 बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 18 जुलाई को विभाग में प्रातः 10:00 बजे से होगी तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा 19 जुलाई को विभाग में ही 10:00 बजे संपन्न होगी। सभी छात्र समय से विभाग में उपस्थित रहें। इसी क्रम में बीएससी तृतीय वर्ष रसायन विज्ञान के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे ही संपन्न होगी