वाराणसी। भारत में जी-20 सम्मेलन दर्शनशास्त्र में भी रोजगार के आयाम खोल सकता है। यह बात प्रो. विष्णुदत्त पांडेय ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में सोमवार को आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता कही।
प्रो. पांडेय ने वर्तमान समय में मानव की आवश्यकताओं के सापेक्ष ईमानदारी, नैतिकता संबंधित मूल तत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने रोजगार संबंधी नवीन व्यवसाय को लोक कल्याण के अनुप्रयोग पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. शशि देवी सिंह ने कहा कि हमें भी श्रेयस और प्रेयस के अनुरूप कार्य करना चाहिए | विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्वतजनों का स्वागत किया तथा संयोजिका प्रो. नंदिनी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवपूजन सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रो. पितांबर दास, डॉ. अमरीश राय, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी एवं अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे|