वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को घाना में भारत के उच्चायुक्त सुगंध राजाराम एवं अंगोला में भारतीय राजदूत प्रतिभा पारकर ने अंतरराष्ट्रीय करार के लिए भ्रमण किया।
दोनों ने काशी विद्यापीठ एवं अफ्रीका के विश्वविद्यालयों के बीच छात्रों एवंअध्यापकों के बीच अध्ययन, अध्यापन, शोध एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान की संभावना पर विचार किया। इसके लिए यूनिवर्सिटी ऑफ केप कोस्ट घाना के कुलपति प्रो. जॉनसन नियारको बोमपोन्ग 24 सितंबर से चार अक्टूबर तक काशी विद्यापीठ आएंगे। इस दौरान कल्चरल एक्सचेंज, समाज कार्य, साहित्य, जेंडर स्टडी, भाषा, फाइन आर्ट्स एवं तकनीकी आदि स्टडी के लिए करार किया जाएगा। इसी के आलोक में विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय की पूरी नैक टीम को इस करार की योजना तैयार करने का आदेश दिया है। इसके अतिरिक्त दोनों राजदूत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में स्थित विश्व प्रसिद्ध भारत माता मंदिर को देखने के लिए भी गए।