वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यापीठ को 15000 झण्डे का लक्ष्य दिया गया था। इसके तहत बुधवार को सभी संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष, एनटीपीसी परिसर एवम गंगापुर परिसर के प्रतिनिधियों को समिति कक्ष में कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी ने झण्डा वितरित किया।
प्रो त्यागी ने कहा कि आज हमें स्वतंत्रता सेनानियों एवम उनकी कुर्बानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि के रूप अपनी योग्यता और क्षमता को राष्ट्र के विकास में समर्पित करने का समय है। इसी क्रम में कुलपति ने सभी को झण्डे के प्रोटोकाल का पालन करते हुए तिरंगा फहराने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ केके सिंह, डॉ. नवरत्न सिंह, प्रो. योगेंद्र सिंह, प्रो. अशोक मिश्रा, डॉ. संतीश, प्रो. रंजन कुमार, डॉ. बंशीधर पाण्डे सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष उपस्थित रहे।