वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 17 जून को दिन में तीन से 4ः30 बजे तक होने वाली परीक्षाएं टाल दी गयी हैं। अब ये परीक्षाएं 26 जून को पहले से तय समय पर होंगी।
कुलसचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन द्वितीय खंड षष्ठम प्रश्नपत्र, बीए द्वितीय वर्ष समाजकार्य, द्वितीय प्रश्नपत्र, बीएससी तृतीय वर्ष कम्प्यूटर विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र और बीएससी द्वितीय वर्ष कम्प्यूटर विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा टाली गई है। ये सभी परीक्षाएं 26 जून को दिन में तीन बजे से होंगी।