वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में काशी विद्यापीठ के 44 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए बुधवार को विभिन्न कमेटियों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी कमेटियों के अध्यक्ष शामिल थे।
इस बार होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई। 44वां दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को गांधी अध्ययन सभागार में होगा इस बार यह बात खास है कि यह समारोह एक दिन की बजाय पांच दिन तक चलेगा। इसकी शुरुआत 23 दिसंबर से होगी, और 26 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियों सम्मिलित रहेंगी। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग, अमृत महोत्सव, काशी विद्यापीठ के 100 साल, शैक्षिक एन्क्लेव,ओजस्वी वक्ताओं के वक्तव्य तथा अध्यापकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी शामिल है।
इस कार्यक्रम का नाम दीक्षा उत्सव रखा गया है। इस बार 300 निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे तथा सारे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम सभी पर जारी रहेगी। इस बार दीप प्रज्ज्वलन की बजाय जल भरो कार्यक्रम होगा। दीक्षांत समारोह के लिए अभी टेंपरेरी 15 कमेटियों का गठन कर लिया गया है अभी कमेटियों की संख्या बढ़ाई जाएगी कुल मिलाकर के इस बार के दीक्षांत समारोह में 21 कमेटियां कार्य करेंगीं।