वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में मंगलवार को विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें पंजाबी विश्वविद्यालय एवं वर्तमान में जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. आर के महाजन ने “भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान आर्थिक समस्याओं पर एक अर्न्तदृष्टि विषय पर विशेष व्याख्यान दिया

प्रो. महाजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न अन्तर सम्बन्धित मुद्दों गरीबी, बेरोजगारी, असमानता एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था में होने वाले आर्थिक उच्चावचनों एवं उनके अन्तर सम्बन्धों का भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न समष्टिगत चरों पर पड़ने वाले अन्तिम प्रभाव के बारे में विस्तार से विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, रुपये के गिरते मूल्य आदि वर्तमान वैश्विक आर्थिक संकटों से देश में गरीबी, बेरोजगारी एवं असमानता के खतरे को बढ़ाया है, परन्तु भारत के मजबूत आधारभूत समष्टिगत चरों के कारण इसके नकारात्मक प्रभावों की मात्रा कम रहने की सम्भावना है। इसके साथ ही उन्होंने उपरोक्त बिन्दुओं पर सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को आर्थिक मुद्दों एवं उनकी तार्किक संगतता एवं उसके सामाजिक मूल्यांकन के प्रति शोधपरक दृष्टि विकसित करने हेतु सचेष्ट किया।
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने की। संचालन डॉ. पारसनाथ मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजेश पाल ने किया। इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के सदस्य डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. शशिबाला, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. पारिजात सौरभ, डॉ. गंगाधर व उर्जस्विता सिंह उपस्थित रहे।