वाराणसी। बीएचयू के विधि संकाय के प्रो. राजू माझी ने कहा कि बदलते युग में रोजगार की दृष्टि से विधि छात्रों का भविष्य काफी उज्ज्वल है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग की ओर से शनिवार को करियर काउंसिलिंग पर आधारित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।
प्रो. माझी ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में चाहे कॉरपोरेट या न्यायालय हो या औद्योगिक प्रतिष्ठान सभी जगह विधि के छात्रों की मांग अधिक है। इस दृष्टि से छात्रों को कोर्स के दौरान गहन अध्ययन करना चाहिए एवं साथ ही साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना चाहिए।
पटना विश्वविद्यालय के विधि संकाय अध्यक्ष प्रो. वाणी भूषण ने करियर परामर्श की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के करियर को चुनने में मार्गदर्शन करता है। करियर परामर्श के अंतर्गत विद्यार्थी अनेक समस्याओं जैसे, मानसिक समस्या, विषय संबंधी, व्यवसाय संबंधी का निराकरण आसानी से होता है, जिससे लक्ष्य की प्राप्ति आसान हो जाती है। उन्होंने अपने करियर संबंधी अनुभव को साझा करते हुए, दृष्टांतओ से अवगत करा कर विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में रोजगार सुलभ कराने को प्रेरित किया।
अतिथियों का स्वागत विधि संकाय अध्यक्ष प्रो . रंजन कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हंशराज तथा संचालन डॉ. मिराज हाशमी ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिल्पी गुप्ता भी मौजूद रहीं