वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी छात्रों के लिए गुरुवार को इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चीफ प्रोक्टर प्रो. अमिता सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का अस्तित्व और गरिमा विद्यार्थियों पर निर्भर करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सकारात्मक सोच कायम रखने को कहा।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना तथा कुलगीत के साथ हुआ। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता कर रहे समाज विज्ञान संकयाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार सिंह ने विधार्थियो के कर्तव्यों और दायित्वों को स्पष्ट किया। साथ ही कहा कि विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग करते हुए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. बंशीधर पांडे ने उच्च शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और तपस्या का स्थान है, जिसके लिए विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा की तैयारी एवं विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि मुख्य गृहपति प्रो. राजेश कुमार मिश्रा ने छात्रावास सम्बन्धित सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त जीवन जीने की सलाह देते हुए सबको अनुशासन में रहने का आग्रह किया। प्रो. राजेश पाल ने अर्थशास्त्र विभाग की अकादमिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिबाला एवं श्वेता शुक्ला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गंगाधर के द्वारा किया गया। समन्वय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने तथा संयोजन डॉ. शशिबाला एवं डॉ. गंगाधर ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. पारसनाथ मौर्या, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. उर्जस्विता, डॉ. पारिजात सौरभ, डॉ. राकेश तिवारी तथा विद्यार्थी नमिता, सुरभि, रंजना, रीना, सुलभा, मुकेश, नितेश आदि उपस्थित रहे।