वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मंचकला विभाग में शुक्रवार को विभाग के शोधार्थियों के कोर्सवर्क के अंतर्गत “शोध प्रविधि के विविध आयाम” के क्रम में “एक दिवसीय व्याख्यान” का आयोजन किया गया।
व्याख्यान के मुख्य वक्ता समाज कार्य विभाग के डाॅ. संदीप गिरी ने शोधार्थियों को “प्लेगरिज्म” विषय पर समझाते हुए यह बताया कि शोध में साहित्यिक चोरी क्या है, इसके कारण एवं कितने प्रकार है और कैसे इससे बचा जा सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के तकनीकी प्लेगरिज्म के सॉफ्टवेयर जो विश्वविद्यालयों के द्वारा प्रयोग मे लिए जाते है, उनके बारे मे शोध के विद्यार्थियो को समझाया। शोध के औचित्य,महत्व,उपयोगिता एवम गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक व्याख्यान से अभिसिंचित किया। इस व्याख्यान का समापन विभाग प्रभारी डॉ संगीता घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया। इस अवसर पर मंच कला विभाग की डॉ आकांक्षी, सुमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।