वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा है कि शिक्षक अपने कौशल को समाज के अंतिम व्क्ति तक पहुंचाएं। राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम है।

विद्यापीठ के शिक्षा शास्त्र विभाग में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड कार्यक्रम में प्रो. त्यागी ने विभाग में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन करके प्रशिक्षुओं की सराहना की। सही मायने में राष्ट्र सेवा को आदर्श व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। स्काउट गाइड का मूल मंत्र समाज सेवा से जुड़ा हुआ है, ऐसे में शिक्षकों का दायित्व सर्वोपरि होता है।
शिक्षा संकाय के अध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार गौतम ने कहा कि स्काउट गाइड की 3 प्रतिज्ञाएं और 9 नियम होते हैं, किंतु इसके अतिरिक्त भी स्काउट गाइड का बहुत व्यापक क्षेत्र होता है, जो मानव सेवा समाज सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में देखा जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुरेंद्र राम ने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पी होता है। वह विभिन्न कौशलों के माध्यम से समाज के लिए एक ऐसे कुशल योग्य व्यक्ति का निर्माण करता है, जो अपनी सेवा से परिवार,समाज और राष्ट्र को नई ऊंचाई प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो.अमिता सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह, स्काउट मंडल कमिश्नर अवनीश शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किए। शिक्षाशास्त्र विभाग के डॉ. राखी देव, डॉ ध्यानेंद्र मिश्रा, डॉ.राजेंद्र यादव, डॉ.दिनेश कुमार,श्री रमेश प्रजापति, अभिलाषा जायसवाल, ज्योत्सना राय, वीणा आर्यल तथा डॉ.नीरज सोनकर तथा प्रशिक्षक जाकिर हुसैन व उनके अन्य सहयोगी एवं समस्त समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।