वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय भैरव तालाब परिसर के चतुर्थ स्थापना दिवस पर शनिवार को परिसर के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारियों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से समारोह आयोजित किया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कैंपस में कार्यरत सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा और स्थापना दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर परिसर अधीक्षक डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कुलपति के कुशल निर्देशन में परिसर का उत्तरोत्तर विकास निरन्तर जारी है। साथ ही इस शुभ अवसर पर सभी लोगों ने आपस में मिलकर एक दुसरे को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। इस मौके पर परिसर प्रभारी डॉ. ओपी सिंह, सह प्रभारी डॉ. एसके सिंह यादव, प्राध्यापक डॉ. प्रेमचन्द सिंह, डॉ. बलवंत सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, इन्द्रेश कुमार, वैशाली सिंह, शिवांगिनी गुप्ता एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह प्रभारी डॉ. एसके. सिंह यादव ने की।