वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकाय द्वारा अंतर विश्वविद्यालयी युवा महोत्सव “उमंग – 2023” के आयोजन के क्रम में शनिवार को मानविकी संकाय में स्वरचित् ‘ काव्य पाठ’ एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l पूरा कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित रहा।
प्रथम सत्र में “स्वरचित् काव्य पाठ” प्रतियोगिता हुई। इसमें 34 प्रतिभागी शामिल हुए। छात्र-छात्राओं ने जीवन के विविध संदर्भो (मां, वीरांगना, देशभक्ति, युवा, दहेज, मातृभूमि, गांव आदि) पर जोरदार प्रस्तुतियां दीं l इस सत्र में निर्णायक मण्डल के सदस्यों में अंग्रेजी विभाग से प्रो. नलिनी श्याम कामिल, संस्कृत विभाग से डॉ. दीपक कुमार एवं पत्रकारिता विभाग से डॉ. विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।
प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने काव्य लेखन के प्रति प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि काव्य में एक नैतिक और मानवीय मूल्य का होना आवश्यक है। डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कविता की भाव भूमि ही प्रेम पर आधारित है l पन्त, दिनकर और प्रसाद की कविताओं के माध्यम से आपने प्रेम, करुणा और मानवता की वकालत की।
दूसरे सत्र में “G -20 सम्मेलन की उपादेयता” विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 38 प्रतिभागी शामिल हुए l छात्र-छात्राओं ने विषय के पक्ष और विपक्ष में विचार साझा किये l प्रज्ञा , सूरज, रागिनी, सुग्रीव,सुधांशू, वर्षा, प्रज्ञा, पूजा, आरती, अभिनव अनुभव मिश्रा, पुष्पांजलि, सागर, कार्तिक कुकरेजा, नैन्सी ने अपनी बात बड़े प्रभावी ढंग से रखी।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, समाज कार्य विभाग से प्रो. शैला परवीन एवं दर्शन विभाग से डॉ. अम्बरीष राय रहे l युवा महोत्सव-2023 की आयोजन सचिव प्रो. शेफाली ठकराल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया l पूरा कार्यक्रम छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. केके सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ।
दोनों सत्रों का संचालन शोधार्थी आरती तिवारी एवं बलिराम प्रजापति ने किया l धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीति ने किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं वाचिक स्वागत उमंग – 2023 के सह- आयोजन सचिव डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. नंदिनी सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार,हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. निरंजन सहाय, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. नीरज धनकड, सनबीम वीमेन्स कॉलेज से डॉ. मनीषा सिंह, शोध छात्र दीपक, अंकित, बलिराम, अभिषेक, आकाश पटेल, आंचल, काजल, शुभम श्रीवास्तव, शिवानी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।