वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में विद्यापीठ का परचम लहराने वाले समस्त विद्यार्थियों से शनिवार को राधा कृष्णन समिति कक्ष में मुलाकात की एवं बधाई दी।
प्रो. त्यागी ने समस्त विद्यार्थियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प एवं निरंतर प्रयास से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है और बुलंदियों को छुआ जा सकता है। इस अवसर पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. केके सिंह, टीम मैनेजर सुमित घोष, प्रभारी एनटीपीसी परिसर चंद्रशेखर सिंह, प्रभारी मंच कला विभाग, संगीता घोष, सुमंत कुमार, श्रेयांश सिंह, अनुभव मिश्रा, मनीष कुमार, जय गुप्ता, मनोज कुमार, अंशु कुमारी, दिव्यांशी पांडे, नेहा यादव, तृप्ति यादव, सूरज तिवारी आदि उपस्थित रहे।