वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को आयोजित छात्रसंघ महोत्सव में वक्ताओं ने युवाओं में जोश भरा। उन्हें अध्यात्म और व्यक्ति के मन की स्थिति के बारे में जानकारी दी गयी।
छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश चंदन के संयोजन में हुए महोत्सव में मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके वंदना दीदी ने कहा कि युवाओं को अध्यात्म में मन लगाना चाहिए। अध्यक्षता कुलसचिव सुनीता पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि बलिया के बैरिया विधायक जप्रकाश अंचल, मेरठ के सरधना के विधायक अतुल प्रधान, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप और आजमगढ़ के गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद के प्रतिनिधि वसीम खान रहे।
कार्यक्रम में छात्रसंघ के महामंत्री अभिषेक सोनकर, पुस्तकालय मंत्री शुभम पाल भी मौजूद रहे। अतुल प्रधान और राजपाल कश्यप ने भी विचार रखे। कुलसचिव ने आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और काशी विद्यापीठ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।