वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड अरविंद गुप्ता ने कहा कि छात्रों को बोलने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग में सोमवार को “Development of Democracy Through G 20 Role of Lawyers” विषय पर आयोजित व्याख्यान में उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत के लिए G 20 बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक अधिवक्ता के रूप में हम अपनी सहभागिता एकाग्र ज्ञान अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ व पकड़ से कर सकते है।
अरविंद गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता परिक्षाओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। अंग्रेजी भाषा को प्रयोग में लाना होगा। एडवोकेट आन रिकार्ड की प्रक्रिया को भी समझाया। करियर बनाने के लिए अभी बहुत अवसर है। विद्यार्थियों को विधि के मूलभूत तथ्यों के साथ-साथ बहुत सारे अवसर व चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ता बनने की बारीकियों को भी समझाया। इंटरेक्टिव सेशन के दौरान छात्राओं की जिज्ञासा को संतुष्ट किया।
मुख्य वक्ता का स्वागत विधि संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार एवं सहायक आचार्य डॉ. शिल्पी गुप्ता ने किया। व्याख्यान की संयोजक डॉ. शिल्पी गुप्ता, सह संयोजक डॉ. हंसराज एवं आयोजन सचिव कुलदीप नारायण रहे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हंसराज व संचालन डॉ. नेहा सिंह ने किया।