वाराणसी। सोनभद्र के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 200 विद्यार्थियों (छात्र एवं छात्राऐं) और 14 शिक्षकों का एक दल शनिवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षणिक परिसर भ्रमण के लिए आया। इस दस का नेतृत्व सोनभद्र जिले के समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव कर रहे थे।
समाज कार्य विभाग के प्रो.राजाराम शास्त्री सभागार में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के इस दल का स्वागत समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने किया। प्रो. संजय ने इन विद्यार्थियों को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्थापना और उससे जुडे इतिहास के बारे में बताया। दल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने पूरे परिसर का भ्रमण किया और विश्वविद्यालय के अलग-अलग भवनों की स्थापना और उसमें पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों एवं शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित हुए।

इस शैक्षणिक भ्रमण का संयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर समाज कार्य विभाग द्वारा किया गया जिसमें विभाग के सभी अध्यापकों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीशचन्द एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनिल कुमार चौधरी ने किया। प्रो. भावना वर्मा, प्रो. वन्दना सिन्हा, प्रो. शैला परवीन, प्रो. निमिषा गुप्ता, प्रो. केके सिंह, डाॅ. संदीप गिरि, डाॅ. भारती कुरील सहित विश्वविद्यालय के अन्य अध्यापक उपस्थित रहें।