वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में सोमवार को दो दिवसीय कल्चरल फिएस्टा (Cultural Fiesta) का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने क्लास डेकोरेशन, सम सामयिक विषयों पर स्लोगन पोस्टर, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इस अवसर पर समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायता करता है जिसे भविष्य में भी जारी रखना चाहिए।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उददेश्य विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास करना, उनमें समायोजन की भावना विकसित करना, उनके अंदर छिपी प्रतिभा को उभारना तथा उनमें पढाई के तनाव को कम करना है।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ ऊर्जस्विता सिंह एवं डॉ. गंगाधर ने किया। निर्णायक डॉ. शहला परवीन तथा डॉ. नन्दिनी सिंह थीं। कार्यक्रम के दौरान प्रो. राजेश पाल, डॉ. पारस नाथ मौर्य, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, डॉ. परिजात सौरभ तथा अर्थशास्त्र के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।