वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में ‘वित्तीय जागरूकता’ पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ।
कार्यशाला के अन्तिम दिन तीन सत्र आयोजित किये गये जिनमें प्रतिभूति बाजार की प्रासंगिकता, प्रतिभूति बाजार में निवेश करने हेतु आवश्यक दशाएं, म्यूच्यूअल फंड के विभिन्न प्रकारों में निवेश के अवसरों की जानकारी दी गई तथा निवेश सतर्कता के बारे में भी जागरुकता कराई गई। साथ ही SIP तथा एकमुश्त निवेश करने की बारीकियां समझाई गई। इसके साथ ही छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का विषय विशेषज्ञ द्वारा सफलतापूर्वक हल किया गया।
कार्यशाला में ऑनलाइन परीक्षण का भी आयोजन किया गया। कार्य योजना व व्याख्यान राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के विषय विशेषज्ञ अनिल नारायन दुबे द्वारा दिया गया। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई प्रेषित की।
संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अंकिता गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन सह- समन्वयक डॉ. गंगाधर ने किया। कार्यशाला में विभाग के शिक्षक प्रो.राजेश पाल, डॉ.पारसनाथ मौर्य, डॉ. शशिबाला, डॉ.अमित कुमार सिंह, डॉ.पारिजात सौरभ समेत स्नातकोत्तर व पीएच डी के विद्यार्थी मौजूद रहे।