वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीट के राजनीति विज्ञान विभाग में गुरुवार को साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रंगोली और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
विभाग के कक्ष में छात्र-छात्राओं को देशभक्ति पर आधारित फिल्म भी दिखाई गयी। इसमें महात्मा गांधी, अगस्त क्रांति और जलियांवाला बाग का चित्रण किया गया था।
कार्यक्रम में विभाग के अध्यापक प्रो. मोहम्मद आरिफ, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी, डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ0.अनीष सोनकर उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रेशम लाल ने तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयदेव पांडेय ने किया।