वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में शुक्रवार को उत्तर-प्रदेश में निवेश एवं रोजगार की सम्भावनाएं पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. अंकिता गुप्ता ने अथितियों के स्वागत से किया। प्रमुख वक्ता प्रो. हंसा जैन ने भारत तथा उत्तर प्रदेश में रोजगार तथा शिक्षा की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने इन मुद्दों पर भी प्रकाश डाला कि ऐसे कौन से क्षेत्र हैं जिसमें निवेश के द्वारा रोजगार को उत्पन्न किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में संसाधन बहुत ही अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं परंतु इन संसाधनों का पूर्ण उपयोग हम उत्पादक क्षेत्रों में नहीं कर पा रहे हैं। उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल ज्ञान की भी ज्यादा आवश्यकता है, जिससे रोजगार पैदा हो सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र जैनेन्द्र ने किया तथा समन्वयक अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. गंगाधर ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञपित किया। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकगण प्रो. राजेश पाल, डॉ. पारस नाथ मौर्या, डॉ. शशिबाला, डॉ. परिजात सौरभ, तथा शोध विद्यार्थी, पीजी के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।