वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा सचिव ने मुख्य परिसर के अलावा एनटीपीसी, डॉ. विभूति नारायण गंगापुर और भैरवतालाब परिसर के सभी खेलों से जुड़े छात्र खिलाड़ियों से 14 से 18 अक्तूबर के बीच अर्हता फॉर्म जमा कर देने को कहा है।
अर्हता फॉर्म पूरी तरह भरकर संबंधित संकायाध्यक्षों या विभागाध्यक्षों की मुहर लगवाकर क्रीड़ा परिषद में जमा कर सकते हैं। इस प्रोफार्मा के साथ हाईस्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड एवं कोविड-19 के टीकाकरण की छाया प्रति संलग्न करते हुए चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कार्यालय कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं।
कौशल विकास पाठ्यक्रम की परीक्षा 18 अक्तूबर को
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में लागू कौशल विकास पाठ्यक्रम के अन्तर्गत गांधी अध्ययनपीठ द्वारा संचालित पाठ्यक्रम रचनात्मक कौशल के गांधीवादी आयाम प्रश्नपत्र के समस्त स्नातक विद्यार्थियों को. सूचित किया जाता है कि उनकी उपरोक्त प्रश्नपत्र की 01:30 घंटे की परीक्षा 18 अक्तूबर को पूर्वाहन 10:30 बजे से 12:00 बजे तक गांधी अध्ययनपीठ स्थित कक्ष में आयोजित है। संबंधित परीक्षार्थी अनिवार्यतः उक्त तिथि को 10:00 बजे पूर्वाहन कक्ष में अपना स्थान ग्रहण कर लें।
एमएफए प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 18 अक्तूबर से
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एमएफए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (चित्रकला, व्यवहारिक कला एवं मूर्तिकला) की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा विभागीय स्तर से संचालित की जाती है। सम्बन्धित महाविद्यालयों को अवगत कराना है कि सत्र (2021-2022 ) में उपरोक्त प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्नपत्र विभाग से प्राप्त कर 18 से 20 अक्टूबर 2022 तक (संलग्नक समय सारिणी के अनुसार) सम्पन्न करवाने का कष्ट करें। जिससे इनका परीक्षा परिणाम समयानुसार घोषित किया जा सकें।
प्रशिक्षण कार्यशाला का स्थान बदला
NID फाउण्डेशन, चण्डीगढ़ की ओर से 14 अक्तूबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन स्थल में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। अब यह कार्यशाला बुद्धाथीम पार्क, सिंहपुर, सारनाथ, वाराणसी में दिनांक 14 अक्तूबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से आयोजित है। शेष कार्यक्रम विवरण यथावत् रहेगा।