वाराणसी। शिक्षण संस्थानों के ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन की अनिवार्य सूचनाओं को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को उपलब्ध करवाने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
एआईएचएसई के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नोडल ऑफिसर प्रो. निरंजन सहाय ने बताया कि काशी विद्यापीठ के पांच जनपदों में विस्तृत 324 महाविद्यालयों में 112 महाविद्यालयों ने अभी तक एआईएचएसई पोर्टल पर वांछित सूचनाओं को दर्ज नहीं कराया है।
अब तक मात्र 212 महाविद्यालयों ने पोर्टल पर वांछित सूचनाएँ उच्च शिक्षा विभाग में उपलब्ध करायी है। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली से आए विशेषज्ञ शिवम पाण्डेय ने समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर सभी महाविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।