वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र के विद्यार्थियों ने बुधवार को कला के क्षेत्र में खूब प्रतिभा दिखाई। साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्कर्ष के तीसरे दिन बीए, एमए की छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मेहंदी डिजाइन, कार्टून पेंसिल, ड्राइंग तथा वॉल पेंटिंग की प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

यह प्रतियोगिता प्राचीन भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण तथा देश भक्ति एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान संबंधित विषय पर आधारित है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सौम्या यादव थी तथा सह- संयोजक के रूप में डॉ. जयप्रकाश यादव, डॉ. मनीषा देवी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, सुश्री संगीता, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री पूजा सिंह तथा श्री नंदलाल ने उपरोक्त विभिन्नीकृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाजशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं में चित्रकला तथा पेंटिंग की मेधा तथा रंगों के संयोजन की प्रतिभा को परखना तथा उसे प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में कुछ प्रतिभागियों ने भारत के महान पुरुषों की आकृतियों को उकेरा, कुछ ने रंगोली के माध्यम से सांस्कृतिक शुभ चिन्ह को सुंदरता से उभारा जिसमें पर्यावरण संरक्षण संबंधित आकृतियों को भी प्रतिभागियों द्वारा उभारा गया।
मेहंदी डिजाइंस के अंतर्गत प्रतिभागियों ने शुभ चिन्हों का प्रयोग करते हुए भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण तथा देश भक्ति के चिन्हों को उभारा। वॉल पेंटिंग में दीवारों पर परंपरागत आकृतियों जैसे वाल आर्ट, गणेश प्रतिमा, स्वास्तिक चिन्ह, ॐ तथा अन्य आकृतियों को भी उकेरा गया। आयोजन में एमए द्वितीय सेमेस्टर की कोमल सोनकर, अंजलि यादव, सुचिता पाठक, उपासना विश्वकर्मा, अमृता पांडेय, कुमारी समृद्धि, स्वीटी बिंद,आभा तिवारी, सिद्धि सिंह, पूजा गुप्ता, नीतू कुमारी, रिया कुशवाहा, प्रियंका गुप्ता, मेहंदी प्रतियोगिता में विनीता तिवारी, पेंटिंग में शालिनी राय, पूजा गुप्ता, कोमल गोंड, मनीषा यादव, उन्नति चक्रवाल, ज्योति देवी, पूजा गुप्ता, अंजली कुमारी, नेहा भारती प्रीति पटेल, शाहीन ने रंगोली में, नेहा भारती, अंजलि कुमारी, युगल चंद्रा, ज्योति देवी, प्रीति पटेल, प्रीति कुमारी और शाहीन ने वॉल पेंटिंग, एमए चतुर्थ सेमेस्टर की सपना, आकांक्षा वर्मा, प्रिया, दामिनी राय, लक्षिता वर्मा, सोनी विश्वकर्मा, प्रगति मिश्रा ने मेहंदी में, अन्नदा अधिकारी ने पेंटिंग में, शिवानी अग्रहरी, चांदनी खन्ना ने पेंसिल ड्राइंग में, शिवानी अग्रहरी ने कार्टूनिंग में, जूही जायसवाल, अदिति पांडेय, आकांक्षा दुबे, खुशबू साहनी, ज्योति चौधरी, शालू सेठ आदि ने रंगोली में, शिवानी अग्रहरी ,अन्नदा अधिकारी, प्रगति मिश्रा ,खुशबू साहनी ने वॉल पेंटिंग में, बीए तृतीय वर्ष की सौम्या सिंह, संजना गौतम, वर्षा गोंड, खुशी भारद्वाज ने पेंटिंग में, ज्योति गुप्ता, इंद्रावती, श्रेया अग्रहरी, शिवांगी कुमारी ने रंगोली में, बीए द्वितीय सेमेस्टर की मिली राव ने कार्टूनिंग में प्रतिभाग किया।