वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने हर माह की 15 तारीख को साइकिल दिवस घोषित किया है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी।
हर माह की 15 तारीख को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी साइकिल से आएंगे। इसका मतलब महीने में एक दिन परिसर में वाहनों का धुआं नहीं उड़ेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति ने यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए लिया है। विश्वविद्यालय ने इस आयोजन की तैयारी कर ली है। विश्वविद्यालय के सभी गेटों पर साइकिल से आने वाले अध्यापकों, अधिकारियों, छात्रों, कर्मचारियों का गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहन किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के के पीआरओ डॉ. नवरत्न सिंह ने दी।