वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की समाजशास्त्र परिषद की ओर से शनिवार को “आरम्भ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमए समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एमए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा के नेतृत्व में निर्णायक मंडल ने पुरस्कारों का वितरण किया। मिस्टर फ्रेशर शिवम कुमार पाण्डेय, मिस फ्रेशर स्वास्तिका श्रीवास्तव को चुना गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि प्रो. अमिता सिंह, प्रो. टीबी सिंह, डॉ. सौम्या यादव, डॉ. जेपी यादव, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनीषा देवी, डॉ. संजय सोनकर, डॉ. चन्द्रशेखर, सतीश गौतम, नेहा भारती, ज्योति, प्रीति,सानिया शर्मा, निकिता सिंह,शिवा सिंह, युगल चंद्र, अंजली, प्रमोद मौर्य सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।