वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी मुख्य परिसर स्नातक सत्र 2021-22 द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत इंट्रोडक्शन आफ हैंडलूम साइंस की परीक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आठ दिसंबर को मध्यान्ह 1:30 से 2:30 बजे आयोजित होगी। इस पाठ्यक्रम के सभी छात्र छात्राएं समय से अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। यह परीक्षा पुनः आयोजित नहीं होगी।
राजनीति विज्ञान विभाग में कक्षाओं का संचालन पांच से
राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022- 23 के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पांच दिसंबर से निर्धारित समय सारणी के अनुसार उनकी कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर मनोविज्ञान की लिखित परीक्षा 8 दिसंबर को
सत्र 2021 – 22 के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर मनोविज्ञान के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी व्यवसायिक विषय मनोविज्ञान तथा साइकोलॉजिकल टेस्ट एवं बेसिक्स आफ म्यूजिक थेरेपी की लिखित परीक्षा 8 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे मनोविज्ञान विभाग के कक्ष संख्या सात में आयोजित होगी। संबंधित विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपना प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र लेकर समय से विभाग में उपस्थित हो अन्यथा की स्थिति में पुनः परीक्षा करवाना संभव नहीं होगा। परीक्षा छूट जाने की दिशा में छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अंतर महाविद्यालय हॉकी ट्रायल 14 दिसम्बर से होगा
विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश पंथ ने सूचित किया है कि अंतर महाविद्यालय हॉकी (महिला) टीम के लिए ट्रायल विद्यापीठ के पंडित जवाहरलाल नेहरु क्रीडांगण पर 16 दिसंबर को अपराहन 1:00 बजे से आयोजित है। उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के संबद्ध समस्त महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय परिसर एनटीपीसी परिसर गंगापुर परिसर तथा भैरव तालाब परिसर की संस्थागत छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगी। साथ ही अंतर महाविद्यालय (पुरुष) हॉकी प्रतियोगिता 2022 -23 का आयोजन एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान लालपुर मैदान पर दिनांक 14 दिसंबर एवं 15 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के संबद्ध समस्त महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय परिसर एनटीपीसी परिसर गंगापुर परिसर के संस्थागत छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अंतर महाविद्यालय की प्रतियोगिता 2022 -23 के लिए एलिजिबिलिटी प्रोफार्मा के साथ हाईस्कूल अंक पत्र प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र एवं प्रमाण पत्र आधार कार्ड करते हुए चार पासपोर्ट साइज के साथ ही महाविद्यालय की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।