वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभिन्न खेलों की टीमों के लिए चयन परीक्षण की प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू होगी। क्रीड़ा सचिव डॉ. पीतांबर दास ने बताया कि ये टीमें अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।
विद्यापीठ मुख्य परिसर, एनटीपीसी, गंगापुर और भैरव तालाब परिसर के छात्र-छात्राएं चयन परीक्षण में भाग ले सकते हैं। तीन नवंबर को कबड्डी, पावर लिफ्टिंग और वेट लिफ्टिंग (पुरुष-महिला), चार नवंबर को एथलेटिक्स (पुरुष-महिला) और 12 नवंबर को किक बॉक्सिंग (पुरुष-महिला) टीमों का चयन किया जाएगा।
क्रीड़ा सचिव के मुताबिक सभी छात्र-छात्राएं अहर्ता आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाण पत्र के अलावा अन्य सभी प्रमाण पत्र फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर क्रीड़ा परिषद में खेल प्रभारी डॉ. राधेश्याम राय और डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह से सम्पर्क कर सकते हैं।