वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की महिला रस्साकशी टीम का चयन 25 नवंबर को परमानंदपुर स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के परिसर में सुबह 9ः00 बजे से होगा। अन्तरमहाविद्यालयीय रस्साकशी (महिला) प्रतियोगिता 2022-23 में प्रतिभाग करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर, एनटीपीसी, गंगापुर परिसर, भैरव तालाब परिसर की छात्राएं सीधे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
विश्वविद्यालय रस्साकशी (पुरुष) टीम का चयन 26 नवंबर को श्री बलदेव पीजी कॉलेज, बड़ागांव, वाराणसी में ट्रायल-प्रतियोगिता के माध्यम से प्रातः 9.00 बजे से किया जायेगा । अन्तर महाविद्यालयीय रस्साकशी (पुरुष) प्रतियोगिता 2022-23 में प्रतिभाग करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर, एनटीपीसी, गंगापुर परिसर, भैरव तालाब परिसर के छात्र खिलाड़ी सीधे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
विश्वविद्यालय परिसर के संस्थागत छात्र-छात्राएं अन्तरमहाविद्यालयीय रस्साकशी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2022-23 के लिए इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा के साथ हाईस्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड तथा कोविड-19 के टीकाकरण की छाया प्रति, प्रोफार्मा के साथ संलग्न करते हुए चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्तरमहाविद्यालयीय रस्साकशी (महिला/पुरुष) ट्रायल/प्रतियोगिता 2022-23 में भाग लेने हेतु इच्छुक छात्र/छात्रा अपना एनसीसी बूट पहनकर ही प्रतिभाग करेंगे।
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र स्किल डेवलपमेंट परीक्षा 29 को
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी (विश्वविद्यालय परिसर) के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (NEP-2020) के सत्रः 2021-22 के स्किल डेवलपमेंट कोर्स – Data Analytics के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी Data Analytics प्रश्न पत्र की सेमेस्टर की (75 अंकों की) लिखित परीक्षा 29 नवंबर को 10:00 से 1:00 तक अर्थशास्त्र विभाग में संपन्न होगी। स्किल डेवलपमेंट कोर्स- Data Analytics के सभी छात्र – छात्राओं को इस परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है और यह परीक्षा पुनः आयोजित नहीं की जायेगी।
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में छूटे विद्यार्थियों की मेजर माइनर स्किल डेवलपमेंट परीक्षा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक अर्थशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021- 22 के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन की परीक्षा किन्ही कारणों से छूट गई थी उनकी परीक्षा मेजर पेपर हेतु 9:00 बजे से 9:15 बजे तक माइनर पेपर हेतु 9:30 से 9:45 तक तथा स्किल डेवलपमेंट हेतु 10:00 से 10:15 तक निर्धारित है। उक्त तीनों परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगीं। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र मेजर ,माइनर ,स्किल डेवलपमेंट के छात्र-छात्राएं पूर्व में प्रसारित किए गए टॉपिक में से किसी एक पर 1000 शब्दों में असाइनमेंट तैयार करके अर्थशास्त्र विभाग में 25 नवंबर तक जमा करेंगे। दिनांक 28 नवंबर को 10:30 बजे से मेजर, माइनर, स्किल डेवलपमेंट के छात्र छात्राओं को असाइनमेंट के टॉपिक पर अपना प्रेजेंटेशन देना होगा। मिड टर्म परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्लास टेस्ट परीक्षा हेतु 5 अंक, असाइनमेंट हेतु 10 अंक, प्रेजेंटेशन हेतु 5 तथा कक्षा में उपस्थिति तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों हेतु 5अंक, कुल मिलाकर के 25 अंक निर्धारित हैं। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार का कहना है कि उक्त परीक्षा में समस्त छात्र छात्राओं को सम्मिलित होना अनिवार्य है।