वाराणसी। अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए काशी विद्यापीठ की टीम का चयन दो और तीन नवंबर को होगा।
क्रीड़ा सचिव डॉ. पीताम्बर दास के अनुसार चयन परीक्षण दोनों दिन सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान पर होगा। इसमें एनटीपीसी, गंगापुर, भैरव तालाब परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राएं शामिल हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की संस्थागत छात्राएं प्रतियोगिता के लिए इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा के साथ हाईस्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड एवं कोविड-19 के टीकाकरण की छाया प्रति, प्रोफार्मा के साथ संलग्न करते हुए चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ क्रीड़ा परिषद में खेल प्रभारी बीना से सम्पर्क कर सकती हैं।
पैरेंट टीचर मीटिंग 29 अक्तूबर को
पीजी डिप्लोमा साइकोथेरेपी, काउंसलिंग एंड गाइडेंस के समस्त विद्यार्थियों के एक माह के इंटर्नशिप के संबंध में पैरंट्स टीचर मीटिंग मनोविज्ञान विभाग में 29 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे होगी।अतः उक्त संबंध में विद्यार्थी को अपने परिवार के किसी एक सदस्य के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है