वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर चित्र प्रदर्शनी एवं नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि चित्रकला विभाग के डॉ. शत्रुधन एवं अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि सावधानी ही वचाव का एक मात्र माध्यम है। कार्यक्रम के आरंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
चित्र प्रदर्शनी मे बीएड के विद्यार्थियों ने एड्स रोग के कारण, लक्षण एवं बचाव से सम्बंधित आकर्षक चित्रों का निर्माण कर उसे बहुत ही अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया।
प्रशिक्षु शिक्षकों ने जागरूकता रैली से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। समाज विज्ञान संकाय चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से वचाव के संदर्भ मे प्रस्तुति की गई। नुक्कड़ नाटक में अनुज, बृजेश यादव, आस्था, आरती, आराधना, अंकित, अंजलि, अनिकेत, आकृति, अदिती, नीतू, नीलू, श्रद्धा, अभिषेक, दीपा, दीपमाला, गौरव, कमल, कविता, कुंवर, रामप्रकाश, दरक्शा, शृंखला, अजित, रविशंकर, धीरज, दीपक, शालू काजल ने प्रमुख भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिलाषा जायसवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राखी देब ने किया। इस अवसर पर डॉ. वीणावादिनी, ज्योतसना सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। यह जानकारी विवि के सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ नवरतन सिंह ने दी।